झाडोल: सलूंबर में सेवा पखवाड़ा और रक्तदान शिविर का आयोजन
Jhadol, Udaipur | Sep 22, 2025 आज सोमवार करीब साय 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार सलूंबर क्षेत्र में "सेवा पखवाड़ा" के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सलूंबर नगर मण्डल, छप्पन मण्डल, सराड़ा मण्डल और जयसमंद मण्डल में रक्तदान शिविर का अवलोकन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई।