इटारसी: नर्मदांचल चौरिया कुर्मी समाज सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 160 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
इटारसी में नर्मदांचल चौरिया कुर्मी समाज सेवा समिति की ओर से मंगलवार को शाम 4 बजे एक निजी गार्डन में दीपावली मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की 160 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल शामिल हुए उन्होंने कहा कि समाज अब खेती-किसानी के साथ हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।