सेगांव: सेगाव में 250 से ज़्यादा घरों तक पहुँचा शक्तिकलश, बहनों ने पुष्प वर्षा से किया अभिनंदन, दशहरा मिलन समारोह में सभी मिले
सेगाव में 250 से भी ज्यादा घरों तक पहुचा शक्तिकलश  बहनों का किया पुष्पा वर्षा से अभिनन्दन  दशहरा मिलन समारोह में सभी मिले गले सेगांव-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार ट्रस्ट सेगांव द्वारा आज शाम 6,30 बजे दिप यज्ञ में दशहरा मिलन समारोह के साथ महिला मंडलो की बहनों पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन कर स्वागत किया गया। गायत्र