मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के महुआ गांव में शुक्रवार दिन के दो बजे नशे में धुत एक ट्रेक्टर चालक ने कई लोगों को रौद दिया। जिसमे एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। कई अन्य को चोट आयी है। घटना के बाद चालक ने ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद साहरघाट थाना के डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जाँच शुरु कर दिया है।