पलामू के पांडू थाना के तीसीबार दरूवा के द्वारिका मेहता की पुत्री 25 वर्षीय प्रियंका उर्फ पूजा देवी 5 दिनों से गुमशुदा थी। मायके के परिजनों ने नावा बाजार थाना में गुमशुदा का आवेदन दिया था। नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के अनुसंधान में तुकबेरा पंचायत के डेरवना टोला स्थित नाला में संदेह के आधार पर गड्ढा खोदा,जहां से प्रियंका उर्फ पूजा देवी का शव मिला।