रावतसर पुलिस थाने में जरिए इस्तगासा एक जने के खिलाफ मारपीट व जाति सूचक गालियां निकालने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार एक परिवादी ने इंद्रजीत निवासी 28 आर डब्ल्यू डी रावतसर पर लड़ाई झगड़ा मारपीट व जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते मामला दर्ज करवाया है। रावतसर पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।