बीकापुर: उंचगांव में छत के पंखे से लटकता मिला किशोर का शव, शव पीएम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है
खबर तारुन थाना क्षेत्र के चौकी रामपुर भगन के उंचगांव की है, जहां मंगलवार की सुबह किशन पुत्र कुलदीप का शव छत के पंखे से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला, बताया गया है कि मृतक का पिता नौकरी के सिलसिले में बाहर है और मां मायके चली गई है, वही ग्राम प्रधान पवन यादव ने मंगलवार की दोपहर में जानकारी देते हुए बताया कि चारपाई के पट्टे के सहारे शव लटकता मिला था ।