जल संचय अभियान नैनपुर की नवापुर संस्था जल कल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिलवानी एवं ग्रामीणों की सहभागिता से सोमवार 12:00 जल चौपाल का आयोजन किया गया। इसके बाद जल संचय अभियान के अंतर्गत ग्राम झिलवानी में मादन घाट में 30 बोरी में मिट्टी बजरी भरकर जल संचय के लिए बोरी बंधान कार्य किया गया।