कपासन: कपासन स्थित हज़रत दीवाना शाह का 84वां 3 दिवसीय उर्स शुक्रवार से शुरू होगा, 3 अगस्त को कुल की रस्म के साथ होगा समापन
कपासन स्थित हज़रत दीवाना शाह का 84 वां 3 दिवसीय उर्स शुक्रवार से होगा शुरू ,3 अगस्त को कुल की रस्म के साथ होगा समापन। कपासन में सूफी संत हज़रत दीवाना शाह के 84वें तीन दिवसीय उर्स का आगाज कल शुक्रवार से होगा। उर्स की शुरुआत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की महफिल से होगी। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी ने दी जानकारी।