खजौली: खजौली-कलुआही मार्ग पर डुमरियाही के पास टीपर ने बाइक सवार को टक्कर मारी, एक की मौत
खजौली-कलुआही मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम डुमरियाही गांव के पास एक अनियंत्रित टीपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी सोनू कुमार मुखिया (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जंगली मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए।