शिकारीपाड़ा ब्लॉक मैदान बुधवार को आदिवासी संस्कृति और परंपरा के रंगों से सराबोर हो उठा। अवसर था 'युवा संघ' और 'ग्राम प्रधान मांझी संगठन' के तत्वावधान में आयोजित सोहराय मिलन समारोह का। इस भव्य आयोजन में न केवल पारंपरिक नृत्य और संगीत की गूंज रही, बल्कि समाज की एकता और प्रकृति के प्रति प्रेम का अनूठा संदेश भी देखने को मिला।