शुजालपुर: ग्राम जामनेर में स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर का अनोखा इतिहास, लोगों का कहना है कि मंदिर हवा में उड़कर आया
जामनेर का मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर हवा में उड़ कर आया था। दिन में तीन रूप में आज भी दर्शन देती हैं मां लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं दर्शन करने,आपने भी अभी तक दर्शन नहीं किए हैं तो देर किस बात की चले आइए परिवार के साथ शुजालपुर से मात्र 10किलोमीटर की ही दूरी पर ही हैं - स्थित माता का मंदिर,ओर एक सेल्फी भी मां के नाम अपने परिवार के साथ लेकर।