शाहकुंड बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशिक्षु आइएएस जतिन कुमार के द्वारा नोटिस भेजा गया था और प्रखंड कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया गया था इसी मामले को लेकर आज सभी दुकानदार और जिला परिषद अनंत कुमार टुनटुन शाह जतिन कुमार से मिले और आग्रह किया की सभी सब्जी दुकानदार और फल दुकानदार अंदर में लगाएंगे इस पर जतिन कुमार का सहमति बनी हुई है और 5 दिन कासमय दिया