अबुआ दिशोम राज में अबुआ आवास योजना के तहत पक्का घर पाने का सपना देख रहे हजारों परिवार पैसे के अभाव में अपने सपनों का घर पाने से वंचित है।जामा प्रखंड में 1984 स्वीकृत आवास के विरुद्ध तकरीबन 1204 अबुआ आवास लंबित है।लाभुक को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली तो किसी को तीसरी किस्त नहीं मिली है।बुधवार 4 बजे लाभुकों ने दी जानकारी।भुगतान रुकने से बेचैनी बढ़ रही है।