नैनीताल: शहर के समीपवर्ती सौड़ निवासी ग्रामीण ने चारा काटते समय अपनी दो उंगलियां काट ली
शहर के समीपवर्ती सौड़ निवासी ग्रामीण ने चारा काटने के दौरान अपनी दो उंगलियां काट ली। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर दिया गया है। मंगलवार करीबन 3:00 बजेपीएमएस डा. टीके टम्टा ने बताया कि सर्जरी से ही कटी उंगलियों को जोड़ पाना संभव है। फिलहाल मरीज को भर्ती किया गया है।