डेहरी: दुर्गा पूजा को लेकर डालमियानगर में एसडीएम और एएसपी ने किया फ्लैग मार्च, पूजा पंडाल का भी लिया जायजा
Dehri, Rohtas | Oct 9, 2024 डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह व एएसपी कोटा किरण कुमार ने डालमियानगर स्थित विभिन्न पूजा पंडाल का जहां जायजा लिया । वहीं पूरे इलाके में 9:30 में फुट मार्च भी किया आपको बता दे कि इस दौरान डालमियानगर थाने की SHO खुशी राज सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। एसडीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।