धनौरा: गजरौला में भानपुर रेल फाटक का बूम टूटा, मैजिक की टक्कर से हुआ हादसा, आरोपी को वाहन समेत पकड़ा गया
गजरौला में लखनऊ-दिल्ली रेल लाइन पर स्थित भानपुर फाटक का बूम टूट गया। यह घटना मंगलवार दोपहर एक टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से हुई। बूम टूटने के कारण फाटक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन का है।