रजौली: स्कूल बस में छात्रों की जगह 'शराब की क्लास', बस चालक और मैनेजर गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | Nov 23, 2025 रजौली। शराबबंदी के दौर में भी कुछ लोग एडवेंचर से बाज नहीं आते! रजौली समेकित जांच चौकी पर रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने एक स्कूल बस को रोका तो सोचा बच्चों को लेकर देर से आ रही होगी, लेकिन पीछे डिक्की खोली तो पुलिस वाले भी हैरान — बच्चों की जगह विदेशी शराब की फुल अटेंडेंस लगी थी! 4 pm