मढ़ौरा: मढ़ौरा ANM कॉलेज में छात्राओं के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
शनिवार की दोपहर दो बजे मढ़ौरा सरकारी ANM कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजन करके तीसरे बैच के साठ छात्राएं को भाव भिनी विदाई दिया गया । इस दौरान उक्त संस्थान के प्राचार्या शैल्वी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और कार्यक्रम के दौरान विधालय प्रशासन के माध्यम से अतिथियों व छात्राओ को सम्मानित किया गया।