नगर: कस्बे के प्रजापत मोहल्ला में छत पर बंदर से बचने के प्रयास में पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हुआ
नगर थाना क्षेत्र में प्रजापत मोहल्ले में बंदर से बचने को लेकर पांच वर्षीय बालक गंभीर घायल हो गया ।बालक के गाल पर किसी लोहे के समान से गहरी चोट लगी।जिसके परिजन उसे नगर के उपजिला सरकारी अस्पताल ले गए। जहा पर चिकित्सकों ने घायल बच्चे का प्रथमिक उपचार किया।भाई कस्बे में आए दिन बंदरों के के आतंक से आमजन परेशान है।