बामनवास उपखंड क्षेत्र के ग्राम बडीला से रानीला, टुडिला, ठिकरिया होते हुए झाडोली सराय चौराहे तक जाने वाला प्रमुख PWD मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार बना हुआ है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और जलभराव की स्थिति के कारण आमजन का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क अब सड़क न होकर गड्ढों की श्रृंखला में तब्दील हो चुकी है। यह मार्ग गंगापुर सिटी ज