भट्टूकलां: पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति भट्टू मंडी की टीम अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए हुई रवाना
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति भट्टू मंडी की टीम ताऊ देवीलाल टाउन पार्क भट्टू मंडी से शनिवार को अपनी मांगों को लेकर फतेहाबाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा के लिए रवाना हुई। इस ज्ञापन में खनन विभाग की तरफ से काटे जा रहे चालान के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। इस से पूर्व समिति सदस्यों ने ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में बैठक का आयोजन किया।