नाला: एकलव्य पुर गांव के झांटीपहाड़ी आदिवासी टोला में 100 केवी बिजली ट्रांसफर का उद्घाटन किया गया
Nala, Jamtara | Sep 28, 2025 बडा़रामपुर पं0 अंतर्गत एकलव्य पुर गांव के झांटी पहाड़ी आदिवासी टोला में रविवार को अपराह्न करीब 3 बजे बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने विधिवत रूप से फिता काटकर नारियल फोड़कर 100 केबी का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया|कहा कि ग्रामीणों की सुविधार्थ स्थानीय विधायक सह विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के पहल पर यह ट्रांसफार्मर लगाई गई|