मनासा: कुकडेश्वर-आमद रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
कुकडेश्वर आमद रोड पर बुधवार देर रात आमद रोड पर दो बाइकों की आमने—सामने जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति बृजेश निवासी कुकडेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।डायल 112 की मदद से मृतक और घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा घायलों का उपचार किया गया,मृतक के शव को पोस्टमार्टम रुम में रखवाया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।