बयाना: बयाना में निकली श्रीराम बारात शोभायात्रा, जिसमें 16 झांकियां और 6 बैंड शामिल हुए
बयाना कस्बे में बुधवार रात भगवान श्रीराम बारात शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। नगर पालिका प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में 16 झांकियां और 6 बैंड वादक दल शामिल हुए। इसे देखने के लिए कस्बे के बाजारों में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े।