गोह: नीमा गांव में हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम
गोह थाना क्षेत्र के दधपी पंचायत अंतर्गत नीमा गांव निवासी 50 वर्षीय छोटन यादव की मौत बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे हाईटेंशन तार की सम्पर्क में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार किसान छोटन यादव गांव से उतर बाधार की ओर अपने धान का पटवन करने जा रहे थे। पहले से ग्यारह हजार बिजली की तार टूटकर गिरा हुआ था। ध्यान नहीं देने के कारण वे तार के सम्पर्क में आ गए थें।