तिंवरी: सावता कुआ कला में करंट की चपेट में आई बकरियों की मौत के मामले में पशुपालक को मिला मुआवजा
मार्च माह में करंट की चपेट में आने से हुई चार बकरियों की मौत के मामले में विद्युत विभाग की ओर से पशुपालक को मुआवजा दिया गया।सावत कुआं कला निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व.सुमेर सिंह खीची को बावड़ी डिस्कॉम की ओर से ₹12,000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।यह चेक बावड़ी डिस्कॉम के सहायक अभियंता शिवराज सिंह यादव ने भाकिसं के पदाधिकारी कि मौजूदगी दिया गया।