खेरवाड़ा: खेरवाड़ा के पाटिया पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर हत्या के मामले में सरकारी शिक्षक सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के पाटिया पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में सरकारी शिक्षक सहित 6 को गिरफ्तार किया। प्रार्थी सोमेश्वर भगोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 12 अगस्त को मेरा भाई नवीन एवं गोविंद दोनों बस स्टैंड से कार लेकर आ रहे थे। मालिफला पंचायत पुल के पास घात लगाए बैठे लोगों ने गाड़ी को रुकवा कर हमला कर दिया।