गांगड़तलाई: गांगड़तलाई क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान
तहसील गांगड़तलाई क्षेत्र में पिछले सात-आठ दिनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात में 12 बजे के बाद बिजली अवश्य कट जाती है और सुबह फोन करने पर ही शुरू की जाती है। इस कारण किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है, वहीं लगातार बारिश के चलते रात्रि में जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है।