जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव फोंदापुर निवासी कोमल सिंह ठेकेदारी कर बिल्डिंग बनाते हैं। बीती चार जनवरी को किसी ने उन्हें फोन कर सरिया बेचने की बात कही। इस पर कोमल सिंह ने सरिया अपने घर मंगवा लिया व उसके 90 हजार रुपये नकद सरिया घर पहुंचाने वाले को दे दिए। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद उनके घर 50-60 लोग पहुंचे व सरिया अपना बताते हुए उसे उठाने लगे।