इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के बधार में धान की कटनी कर रहे हार्वेस्टर से दब कर मंगलवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका सहियारा गांव के निवासी बृजलाल राम की पत्नी धनमुनी देवी बतायी जा रही हैं. हार्वेस्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.