अंबाह: अंबाह में नवागत कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, एक आवेदक को आया अटैक
Ambah, Morena | Nov 25, 2025 अंबाह में नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की जनसुनवाई में 500–600 की भारी भीड़ उमड़ी। भूमि विवाद व राजस्व संबंधी मामलों पर 240 आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए, शेष सुनवाई एसडीएम ने की। इसी दौरान वार्ड 06 निवासी धर्मेन्द्र सिंह तोमर बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल से मुरैना रेफर किया गया। रश्मि सक्सेना ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन दिया।