परिहार: सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटने के मामले में परिहार विधायक का बयान आया सामने
सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सूतिहरा के पास में सीएसपी संचालक उत्तम कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया इस दौरान अपराधियों ने सारे चार लाख रुपए लूट लिए इस मामले में परिहार की भाजपा विधायक गायत्री देवी का बयान मंगलवार की रात 11:00 बजे सामने आया।