शेरगढ़: शेरगढ़ में पाकिस्तान लिखा संदिग्ध गुब्बारा विमान मिला, एजेंसियां अलर्ट, देर शाम बच्चों को दिखा PIA लोगो वाला गुब्बारा
शेरगढ़ में सोमवार शाम एक खेत में मिले संदिग्ध गुब्बारे ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भंगरा के राजस्व गांव देवगढ़ में गंगाराम देवासी के खेत में यह गुब्बारा शाम 5 बजकर गिरा।गुब्बारे पर "Pakistan International Airlines" और "SGA" लिखा हुआ है। इसके साथ पाकिस्तानी झंडा भी दिखाई दे रहा है।एजेंसीयां जांच में जुटी