बुलंदशहर: न्यायालय ने दहेज हत्या के 1 आरोपी को 8 वर्ष का कारावास व ₹5000 अर्थदंड की सुनाई सजा
द्वारा वर्ष-2018 में वादी देवराज निवासी खेतलपुर भासौली की पुत्री को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताडित कर मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी थी।09 अक्टूबर 2018 को थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1319/2018 धारा- 498ए/304बी आईपीसी व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम दर्ज किया गया तथा दिनांक 02 फरवरी 2019 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया।