मोकामा: मोकामा में एसएस लाइट एंड पंडाल के गोदाम में लगी आग, ग्रामीणों की तत्परता से टली बड़ी घटना
Mokameh, Patna | Nov 18, 2025 मोकामा के औंटा स्थित “SS लाइट एंड पंडाल” के गोदाम में मंगलवार की तड़के करीब सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, लेकिन धुआँ उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुँचे और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की समय रहते की गई पहल से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई,क्योंकि गोदाम में बड़ी मात्रा में सजावटी सामान,विद्युत उपकरण सामग्री था।