देवीपुर: नवान्न मेला को लेकर बूढ़ेय पहाड़ में लगने लगे झूले और मनोरंजन के कई खेल
बुद्धेश्वरी मंदिर का वार्षिक पूजा 26 नवंबर को है वही 27 और 28 नवंबर को यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर दूर दराज से दर्जनों झूला मौत का कुआं ब्रेकिंग डांस सहित कई अन्य मनोरंजन के समान जानकारी होगी प्रत्येक वर्ष अगहन माह में प्रत्येक वर्ष नवान्न मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग नई धान का चूड़ा माता बूदेश्वरी को अर्पण करते हैं