अलीगंज: अलीगंज कस्बे के गांधी चौराहा पर बाइक असंतुलित होने से युवक गंभीर घायल, सीएचसी अलीगंज में भर्ती
Aliganj, Etah | Sep 15, 2025 अलीगंज थाना क्षेत्र के गांधी चौराहा पर एक युवक सोमवार की दोपहर बाइक असंतुलित होने से घायल हो गया।जिसको सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया।घायल युवक का नाम अभय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी खैर पुरा थाना राजा का रामपुर है,घायल युवक की इलाज के बाद हालत स्थिर है,जिसको परिजन अपने साथ इलाज के बाद वापस ले गए।