ऊँचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के हरिभजन का पुरवा गाँव की 70 वर्षीय प्रभुदेई का शव पूजा के कमरे में मिला था।आशंका जताई गई थी कि, उनके सिर पर डंडे से हमला कर उनकी हत्या की गई थी।पुलिस ने मामले में मृतका की बेटी के पुत्र यानी मृतका के नाती बब्बी यादव निवासी शंकरपुर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था।रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।