फूलपुुर: विदेश भेजने का झांसा देकर दर्जनों युवकों से लाखों की ठगी, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
सूरज कुमार पुत्र उमाशंकर ने बताया कि मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद उर्फ बाबा बहना ने विदेश भेजने का झांसा देकर दर्जनों युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी ने फर्जी टिकट भी उपलब्ध कराए और पैसे लेने के बाद बहाना बनाते हुए गायब हो गया। स्थानीय पुलिस से शिकायत कर पीड़ितों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार 12 बजे पीड़ित ने दी जानकारी।