बोध गया: बोधगया के पछटी में कोलकाता के कारीगरों द्वारा साउथ इंडियन स्टाइल में बन रहा आकर्षक पंडाल
Bodh Gaya, Gaya | Sep 22, 2025 बोधगया के पछटी में कोलकाता के कारीगरों के द्वारा साउथ इंडियन स्टाइल में पंडाल का निर्माण किया जा रहा हैं।कोलकाता से आए कारीगरों ने सोमवार की दोपहर 3 बजे बताया कि 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा हैं।पंडाल की भव्यता और कलात्मक शैली श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा।