सिल्ली: सिल्ली प्रखंड में शहीद रघुनाथ महतो की जयंती समारोह आयोजित की गई।
Silli, Ranchi | Mar 21, 2024 भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, चुहार विद्रोह की महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो के जयंती पर शहीद स्थल लोटा, गढतेतेर में वीर शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनाया गया और वक्ताओं ने वीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवनी पर विचार व्यक्त किया और माल्यार्पण किया गया ।