शिवपुरी जिले के कोलारस नगर स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में तेज आवाज में बज रहे आपत्तिजनक गीतों से आसपास के रहवासी परेशान रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज संगीत देर रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा।स्थिति तब और गंभीर हो गई।जब कुछ घंटों की शांति के बाद सुबह करीब 5 बजे से फिर तेज शोर शुरू हो गया।विरोध के बावजूद नहीं रुका।