राजीव कॉलोनी बिजयनगर के लोगों ने शुक्रवार को शाम 4 बजे तहसीलदार रामकिशोर को टावर का कार्य तुरंत रुकवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।मकान की छत पर लगे टावर के साथ एक और टावर लगाने के कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की है।दूसरा टावर लगने से मोहल्ला वासियो को गंभीर आपत्तियां और खतरे है।साथ ही मकान पर भी अधिक वजन पड़ेगा।जिससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता।