राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास, जयपुर में डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में विगत दो वर्षों के दौरान संपन्न हुए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में हुए कार्यों का विवरण शामिल है।