मनोहर थाना क्षेत्र के बैलास गांव के किसानों ने शुक्रवार को एक बार फिर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी कृषि भूमि को अवाप्ति मुक्त करने की मांग की है। मामला कालीखाड़ बांध की मुख्य नहर (माइनर नंबर 1 व 2) से जुड़ा है, जो 14 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। इस पर किसानों ने मनोहर थाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर भूमि को अवाप्त करने की मांग की।