टेहरोली: पसराई में टूटी पुलिया के कारण आवागमन बाधित, ग्रामीण परेशान
पसराई में आज कल लोग आवागमन के लिए अच्छे खासे तरस रहें हैं, जब ग्रामीण परेशान हुए तो ग्रामीण मीडिया के सामने आने को मजबूर हो गए | पसराई में करीब 5 वर्ष से एक पुलिया टूटी पड़ी है जिससे वँहा के रह रहें ग्राम वासियों को आने जाने में अच्छा खासा परेशान होना पड़ रहा है | ग्रामीणों ने कहा कि जब भी वोट लेंने का समय आता है बड़ी बड़ी बात कर वोट ले जाते हैं |