चान्हो: हुरहूरी में धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
Chanho, Ranchi | Oct 18, 2025 सोमवार शाम 4 बजे चान्हो प्रखण्ड के हुरहूरी में धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास समन्वय समिति के सदस्य बन्धु तिर्की के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव में स्थित शहीद शिव उरांव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ।इस दौरान उन्होंने कहा कि धूमकुड़िया सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि हमारी आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता का प्रतीक है...