सारठ पुलिस ने शनिवार रात 9 बजे थाना क्षेत्र के फूलचुवां गांव से JH15AH/0051 नंबर की काली रंग की टाटा नेक्सन कार जब्त कर थाने लाई है। वहीं बताया गया कि देवघर नगर थाना कांड संख्या 530/25 में, नगर थाना पुलिस की सूचना पर फूलचुवां निवासी उमेश भोक्ता के घर से बरामद उक्त कार को जब्त करके सारठ पुलिस द्वारा नगर थाना पुलिस को कार बरामद होने की जानकारी भी दे दी गई है।