घंसौर: दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर घंसौर थाना में शांति समिति की बैठक
Ghansaur, Seoni | Sep 20, 2025 दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर घंसौर थाना में शांति समिति की बैठकआगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर घंसौर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में एसडीएम, बिशन सिह ठाकुर, एसडीओपी नम्रता सोंधिया लक्ष्मण झरिया टी आई सरपंच ग्राम पंचायत घंसौर विष्णु विमला तेकाम गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि पत्रकार हुए शामिल